
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि मणिकांत सिंह ने कांडी प्रखंड सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।
मणिकांत सिंह ने कहा कि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र, विशेष रूप से कांडी, विकास के नाम पर पूरी तरह शून्य हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी ब्लॉक हैं, वे 5% और 10% कमीशन पर बिक चुके हैं। उन्होंने कहा, “लगभग हर विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। गरीब जनता जब ब्लॉक में किसी छोटे से काम के लिए जाती है, तो उससे मोटी रकम की वसूली की जाती है। इतना ही नहीं, पैसे देने के बावजूद लोगों को बार-बार ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है।”
उन्होंने आगे कहा कि जबसे झारखंड से भाजपा की सरकार गई है, तब से राज्य की स्थिति बिना सिर के मऊआर जैसी हो गई है। अधिकारी अफसरशाही में डूबे हैं और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत छोटे कर्मचारी भी किसी बड़े अफसर की तरह रौब झाड़ते हैं। श्री सिंह ने कहा, “अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरे विधानसभा क्षेत्र का सत्यानाश तय है।”