Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि) : कौशल विकास विभाग द्वारा सोमवार को कांडी प्रखंड के पंचायत सचिवालय, राजा घटहुआ में एक दिवसीय गैर-आवासीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवक एवं युवतियां भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इच्छुक लाभार्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कौशल केंद्र, पलामू के सेंटर मैनेजर शोभित स्नेहल राजीव चौबे ने बताया कि यह मेला युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।