
Location: कांडी

कांडी (प्रतिनिधि): युवा संघर्ष सेना की ओर से शनिवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र में भव्य महावीरी जुलूस का आयोजन किया गया। सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बडू उपाध्याय के नेतृत्व में यह जुलूस लमारी कला गांव स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ हुआ।
जुलूस से पूर्व रामभक्तों ने विधिवत शस्त्र पूजन व हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं महावीर मंदिर कमेटी द्वारा भी युवा संघर्ष सेना के राम भक्तों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि सेना द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर महावीरी जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस वर्ष सुरक्षा कारणों के चलते यह आयोजन शनिवार को महाअष्टमी के दिन किया गया।
इस बार के जुलूस में एक भव्य रथ पर राम, सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाएं विराजमान थीं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यह जुलूस लमारी कला महावीर मंदिर से चलकर लमारी खुर्द, घटहुआ कला, बेलोपति, पतहरिया, हरिगवां, सबुआ, सननी, गोसांग, भरतपहाड़ी, शिवपुर, मंडरा, चेचरिया और सतबहिनी झरना तीर्थ होते हुए गरदाहा गांव स्थित प्राचीन मठ में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष झूना सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रिशु गुप्ता, विवेका पांडेय, कांडी प्रखंड अध्यक्ष सूरज पांडेय, पूर्व जिला पार्षद हसन रजवार, लाला पांडेय, संतोष कुमार सिंह, गुलशन सिंह, कौशल सिंह, रामजन्म प्रसाद, मनीष गुप्ता, विपुल सिंह, रामपति बैठा, रामराज बैठा और प्रसाद प्रजापति समेत सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
