
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड मुख्यालय में मुख्य सड़क स्थित कांडी अस्पताल के सामने मंगलवार को महावीर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। थाना प्रभारी अविनाश राज, प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिला पार्षद सुषमा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह और विभूति नारायण दुबे उर्फ नंदलाल दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि कांडी में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने से प्रखंड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब यहाँ के लोगों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए गढ़वा, डाल्टनगंज, रांची या बनारस नहीं जाना पड़ेगा।
सेंटर के प्रोप्राइटर डॉ. ब्रजेश कुमार पांडेय और संचालक गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि इस अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर अत्यंत न्यूनतम शुल्क पर सभी तरह की गुणवत्तापूर्ण जांच उपलब्ध होगी। इससे अब कांडी के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ यहीं ले सकेंगे।
मौके पर डॉ. मनीष सिंह, महेन्द्र पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, रामाश्रय पांडेय, शशि पांडेय, अरविंद पांडेय, रमाकांत पांडेय, एसआई विद्यसागर प्रसाद, डॉ. अनिल प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।