
:
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मियों की बैठक बीओपी सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी मनरेगा कर्मियों ने छह महीने से वेतन भुगतान नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की।
कर्मियों ने कहा कि लगातार वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च और जरूरी जरूरतों के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। इससे सभी कर्मी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। बैठक में सभी ने सरकार और विभागीय पदाधिकारियों से अविलंब वेतन भुगतान की मांग की।
इस मौके पर रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, मोहम्मद असलम खान, छोटन बैठा, नवीन पांडेय, भारत शाह, धर्मेंद्र कुमार, मानस किशोर, वकार अंजुम समेत कई अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।