
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी कार्डधारी लाभुकों का केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि केवाईसी के बिना कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगा, इसलिए पंचायत प्रतिनिधि व मुखिया आम जनता को जागरूक करते हुए पीडीएस दुकानों पर जाकर केवाईसी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क राशन योजना से वंचित हो सकते हैं।
बैठक में यह भी बताया गया कि अब भी लगभग 5,000 योग्य लाभुकों का केवाईसी शेष है, जिसे तत्काल पूरा कराना आवश्यक है। कुछ पीडीएस दुकानदारों ने आधार में त्रुटियों के कारण केवाईसी में आ रही परेशानी की जानकारी दी, जिस पर बीडीओ ने सूचीबद्ध तरीके से समस्याओं को जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रमुख नारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, लालू यादव, मनोज राम, ललित बैठा, रिंकू सिंह, अमित कुमार दुबे, डॉलर संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर दुबे, प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा, अच्छा अगर विश्वकर्मा, राजेंद्र राम, प्रमोद कुमार सिंह, पीडीएस इंचार्ज राजीव रंजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।