
Location: कांडी

कांडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बाल विकास परियोजना के ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और महिला पर्यवेक्षिका राणा तबस्सुन ने की।
प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिका राणा तबस्सुन ने प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर, मोबाइल ट्रैकर के ऑनलाइन अपडेट, वजन मापने और पोषण ट्रैकर ऑथेंटिक मॉडल पर विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में कुल 102 सेविकाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राकेश सहाय ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि सेविकाएं मोबाइल ट्रैकर या पोषण ट्रैकर का सही उपयोग नहीं करेंगी, तो बच्चों की गणना में कठिनाई होगी। उन्होंने सेविकाओं को निर्देश दिया कि यदि किसी को समझने में परेशानी हो, तो वे दोबारा जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
इसके अलावा, महिला पर्यवेक्षिका राणा तबस्सुन को निर्देश दिया गया कि सभी सेविकाओं को कलम और डायरी प्रदान की जाए। साथ ही, सभी सेविकाओं को अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने का आदेश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पर्यवेक्षिका ने लाइव डेमो के माध्यम से मोबाइल ट्रैकर के उपयोग और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी।