
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी प्रखंड के चंद्रपूरा, लामारी कला और बहेरवा फीडरों में पिछले नौ घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। तेज गर्मी के बीच लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से पानी की समस्या भी गंभीर हो गई है।
विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार पर पेड़ की डाली गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। मरम्मत कार्य तेजी से जारी है और जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।
उधर, शाम चार बजे के बाद तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम में गर्मी कम हुई और वातावरण खुशनुमा हो गया।