
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली (जविप्र) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ राकेश सहाय, एजीएम शाहिद अंसारी, पंचायत मुखिया, बीडीसी सदस्य एवं सभी जविप्र दुकानदार उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जून महीने में कार्डधारकों को तीन माह—जून, जुलाई एवं अगस्त—का राशन एक साथ वितरित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी डीलर द्वारा लापरवाही की स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राशन वितरण को लेकर बीडीओ ने दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि 1 से 15 जून तक जून और जुलाई माह का, तथा 16 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन कार्डधारकों के बीच वितरित करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, राशन वितरण से जुड़ी सूचना को बड़े अक्षरों में प्रिंट कर प्रत्येक दुकान के बाहर चस्पा करना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान यदि पोस्टर नहीं मिला तो संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई तय है।
प्रखंड प्रमुख नारायण यादव ने भी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी डीलर द्वारा नियम विरुद्ध राशन वितरण किया जाता है तो जनप्रतिनिधि इसे रोकने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सभी डीलरों से पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की।
डीलरों ने बताई समस्याएं, उठाई 4G मशीन की मांग
बैठक में डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष वृज मोहन मिश्र ने डीलरों की समस्याएं रखते हुए कहा कि अधिकांश डीलरों के पास अभी भी 2G पॉस मशीनें हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या के कारण पर्ची निकालने में काफी समय लगता है। उन्होंने सरकार से बार-बार 4G मशीन देने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
बैठक में बीडीओ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन अधिकांश जनप्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। वहीं, बैठक के अंत में बीडीओ की अनुपस्थिति में डीलरों, प्रतिनिधियों और कुछ जनप्रतिनिधियों के बीच कहासुनी भी हो गई।
बैठक में मुखिया ललित बैठा, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, लल्लू यादव, अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रबोध सिंह, डीलर वृजमोहन दुबे, निरंजन सिंह, बसंत राम, संजय गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थि