Location: कांडी
कांडी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के सभी 73 डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ई-पीओएस मशीन वितरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। रांची से आए प्रशिक्षक कुलदीप मंडल ने डीलरों को नई 4जी ई-पीओएस मशीन के संचालन, रखरखाव और तकनीकी जानकारी विस्तार से दी।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डीलरों को पुरानी 2जी मशीनों के स्थान पर नई 4जी ई-पीओएस मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या का समाधान हो सके और राशन वितरण की गति एवं पारदर्शिता बढ़ सके।
अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि सभी डीलर नए 4जी ई-पीओएस मशीन प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए अब से राशन वितरण का कार्य इसी मशीन से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब नेटवर्क की समस्या की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
बैठक में प्रभारी सहायक गोदाम प्रभारी शाहीद अंसारी, डीलर संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर दुबे, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्रा, प्रबोध सिंह, हरिनाथ चंदवंशी, रविनाथ प्रसाद, ब्रज मोहन दुबे सहित सभी डीलर उपस्थित थे।
![]()










