
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): जिला उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के निर्देश पर जिले में अवैध दवा कारोबार की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांडी क्षेत्र में दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कांडी में एक मेडिकल स्टोर अनाधिकृत रूप से संचालित पाया गया, जिसे मौके पर ही इस शर्त के साथ सील कर दिया गया कि ड्रग इंस्पेक्टर की जांच और अग्रेतर कार्रवाई तक दुकान नहीं खोली जाएगी। संजय कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा को मौके से ही निर्देश दिया कि वे संबंधित दवा दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।
संजय कुमार ने बताया कि कांडी क्षेत्र में दो से अधिक अनधिकृत दवा दुकानें संचालित हो सकती थीं, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
विशेष तौर पर कांडी मेन रोड पर संचालित भास्कर ड्रग स्टोर में छापेमारी के दौरान जब मालिक रत्नेश गुप्ता से लाइसेंस मांगा गया, तो उन्होंने प्रतिबंधित कोटि का लाइसेंस प्रस्तुत किया। जबकि मौके पर बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं और इंजेक्शन जैसी दवाइयां पाई गईं, जो उनके लाइसेंस के दायरे से बाहर थीं।
ड्रग इंस्पेक्टर के तत्काल उपस्थित नहीं हो पाने के कारण संजय कुमार ने दुकान को सील कर दिया और यह सख्त निर्देश दिए कि जांच पूरी होने तक दुकान न खोली जाए, न सामान हटाया जाए और न ही सीसीटीवी बंद किया जाए।
ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने बताया कि वे सोमवार को मेडिकल स्टोर पहुंचकर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।