
Location: कांडी
कांडी प्रतिनिधि
कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय कांडी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का संचालन किया जा रहा था। प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय और कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुलडोजर की मदद से विद्यालय परिसर में रखी गई गुमटियों और दुकानों को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान अंचल और थाना पुलिस की तैनाती की गई थी।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, जबकि स्थानीय लोगों ने विद्यालय की भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रशासन का आभार जताया।