Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि)। कांडी मुख्य बाजार स्थित कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क के किनारे शुक्रवार को ‘केशू कलेक्शन’ नामक नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग जगन्नाथ प्रसाद, जायंट्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव केसरी, कांडी मुखिया विजय कुमार, और जिला परिषद सदस्य उत्तरी प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
ग्राहकों के लिए बड़ा राहत केंद्र
केशू कलेक्शन के संचालक सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रतिष्ठान को खोलने का उद्देश्य ग्राहकों को कम दाम में बेहतर क्वालिटी के कपड़े स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “अब लोगों को अच्छे कपड़ों की खरीदारी के लिए गढ़वा या मेदनीनगर जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे प्रतिष्ठान में लेडीज वियर, जेंट्स वियर और बच्चों के लिए बेहतरीन कपड़ों का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है।”
स्थानीय व्यापार को बढ़ावा
सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में ग्राहकों की जरूरत और बजट का पूरा ध्यान रखा गया है। यह कदम न केवल स्थानीय ग्राहकों के लिए सहूलियत लाएगा, बल्कि कांडी बाजार में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
समारोह में उत्साह का माहौल
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों ने नए प्रतिष्ठान को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे स्थानीय व्यापार के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।
केशू कलेक्शन के शुभारंभ के साथ, कांडी क्षेत्र के लोगों को अब गुणवत्ता और किफायती फैशन खरीदारी का अनुभव अपने ही बाजार में मिलेगा।