Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि) :कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ मनाई गयी।मुस्लिम बहुल सभी गांवों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया।मुस्लिम भाइयों ने अहले सुबह से हीं ईदगाह जाने की तैयारी में लग गए थे।कांडी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा किया गया जहां पर हाफिज इमाम अब्दुल मजीद अंसारी ने नमाज पढ़ाया।जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान अंसारी,पतीला नवडीहवा टोला में हाफिज गयासुद्दीन अंसारी ,कुरकुटा में हाफिज मोहम्मद गुलजार,अधौरा में हाफिज इमामुद्दीन खान,सड़की हाफिज इमामुद्दीन कादरी,लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायत अंसारी ने ईद का नमाज पढ़ाए।इस मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर पुलिस तैनात थी।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता व उप मुखिया दिलीप राम बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कांडी ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिए।उधर सड़की ईदगाह में भी धूमधाम से व अकीदत के साथ नमाज अदा किए गए। वही कांडी पुलिस द्वारा सभी ईदगाहों पर सुरक्षा मुहैया कराया गया था इस मौके पर राजद नेता इमामुद्दीन खान व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सभी से गले मिलकर ईद का मुबारकबाद दिए।इस मौके पर एसआई जुली टुड्डू,हाफिज कयामुद्दीन अंसारी,सदर आलम खान,बीडीसी प्रिंस कुमार ठाकुर,बीपीओ सोनू कुमार,समाजसेवी बाबू खान,लाल मोहम्मद खान शौकत अंसारी सदर कलीम अंसारी अलीमुदीन खलीफा सहित कई लोग उपस्थित थे