
Location: Garhwa

कसौधन वैश्य समाज,गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में समाज के द्वारा पौधारोपण का कार्य शहर के (बाइपास कल्याणपुर, फोरलेन )पर शुरुआत उमेश कश्यप ने कहा कि समाज के द्वारा हर साल पौधारोपण किया जाता है एक पौधे 100 पुत्र के बराबर होते हैं पौधारोपण करने से जल संरक्षण किया जा सकता है, एवं उन्होंने आज के युवाओं से अपील किया की आप सभी किसी भी शुभ कार्य जैसे जन्म उत्सव, शादी के सालगिरह के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं जिस तरह गर्मी का तापमान हर साल की भांति 47●, 48●बढ़ता जा रहा है वृक्षारोपण करने से गर्मी का तापमान कम होने के साथ-साथ हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगा एवं हम जानते हैं कि जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती ठीक उसी तरह अगर वृक्ष नहीं रहे तो धरती जल विहीन हो जाएगी।। पौधारोपण करने से धरती का जल संरक्षण होता है एवम वातावरण शुद्ध रहता है।।
समाज के द्वारा पौधारोपण का कार्य अभी लगातार किया जाएगा।।
समाज के द्वारा लगभग 50 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें करंज, पीपल, निम, जामुन ,आँवला ,बड़,इत्यादि।।
मौके पर कसौधन वैश्य समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप,मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप, विवाह सलाहकार रंजीत कश्यप कार्यकारिणी सदस्य हरिओम कश्यप,रविन्द्र कश्यप,संतोष कश्यप युवा टीम के कोषाध्यक्ष अभिषेक कश्यप, सदस्य मोनू कश्यप उपस्थित थे