Location: Ranka
रंका (गढ़वा)। रंका थाना क्षेत्र के खपरो गांव में सोमवार की दोपहर एक पारिवारिक विवाद के दौरान बेटे ने अपनी मां की कुदाल से वार कर हत्या कर दी। घटना करीब ढाई बजे की है।
जानकारी के अनुसार, खपरो गांव निवासी सदीक अंसारी की पत्नी बकरीदन बीवी का अपने पतोहू से पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़कर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। इसी दौरान बकरीदन बीवी का संझिला बेटा नजरूल अंसारी वहां पहुंचा। मां को बहू से झगड़ते देख वह आपा खो बैठा और गुस्से में आकर पास में रखे कुदाल से अपनी ही मां के सिर पर घातक वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल बकरीदन बीवी को परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है।
घटना के बाद आरोपी बेटा नजरूल अंसारी फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।