
Location: Manjhiaon
नगर पंचायत क्षेत्र के बऊंली खेल मैदान में नया सबेरा नया उजाला नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। आयोजन युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने किया। उद्घाटन डीएसपी चिरंजीवी मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी और डॉ. साकेत सोनी ने बैटिंग कर किया।
उद्घाटन मुकाबले में करमडीह ने आमर को हराया। करमडीह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। जवाब में आमर की टीम 35 रन पर सिमट गई। करमडीह के रमन कुमार ने 80 रन की पारी खेली और नीतिश कुमार ठाकुर ने सर्वाधिक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच रमन कुमार को ₹501 और ट्रॉफी दी गई। अंपायर सुहैल खान और सुनील कुमार, कमेंटेटर अरशद उर्फ सोनू थे।
इस मौके पर डॉ. साकेत सोनी, डीएसपी चिरंजीवी मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।