Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत के युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को मंगलवार को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने नगर पंचायतवासियों के लिए कंबल वितरण और सभी चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खजूरी मुसहर टोली में दलित परिवारों को कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार से नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में 50-50 कंबल बांटे जाएंगे। इसके साथ ही सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा, ताकि ठंड से बचाव सुनिश्चित हो सके।