
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा
सगमा प्रखंड के कट्टहर कला और सगमा पंचायत में 200 कंबलों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित हुआ।
कट्टर कला पंचायत भवन में कंबल वितरण
कट्टर कला पंचायत भवन में मुखिया कलावती देवी ने जरूरतमंद 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार से अतिरिक्त कंबलों की मांग की। उन्होंने कहा, “इतने कंबल ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं। कंबल लेने आए दर्जनों गरीबों को खाली हाथ लौटना पड़ा, जो बेहद दुखद है।”
मुखिया ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि कट्टर कला पंचायत में गरीब और आदिवासी परिवारों की अधिकता को देखते हुए कम से कम 500 कंबलों की आपूर्ति की जाए।
सगमा पंचायत भवन में कंबल वितरण
सगमा पंचायत भवन में मुखिया तेजलाल भुईंया ने भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कट्टर कला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र राम, झूलन बैठा, सुनील बैठा, पंचायत सेवक सूर्यदेव सिंह और सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
गरीबों की मदद के लिए प्रशासन से अपील
कार्यक्रम ने गरीबों के लिए सरकारी मदद की कमी को उजागर किया और पंचायत स्तर पर अतिरिक्त संसाधनों की मांग की।