
सगमा (गढ़वा)। श्रावण मास की शुरुआत के साथ सगमा प्रखंड भगवामय हो गया है। प्रखंड क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों शिवभक्त बाबा धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। शुक्रवार को कटहर कला पंचायत से लगभग तीन दर्जन कावंड़ियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।
प्रस्थान से पहले कावंड़ियों ने गांव स्थित देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पंचायत मुखिया कलावती देवी ने सभी कावंड़ियों को अंगवस्त्र भेंट कर भगवा ध्वज दिखाकर विदा किया।
मुखिया कलावती देवी ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपकी यात्रा मंगलमय हो। बाबा धाम की यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द का संदेश भी देती है। यह हमारी सनातन संस्कृति की पहचान है, जहां अमीरी-गरीबी की खाई मिट जाती है।”
इस अवसर पर शंभू ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, अमरावती देवी, बबीता देवी, मीना देवी, अनिल बैठा और सकेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।