
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर थाना क्षेत्र खरवारडीह टोला ढाब गांव निवासी कर्मदेव यादव उम्र 53 वर्ष को ओझागुणी के मामले में गोतिया परिवार के लोगो ने लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दिया। इस घटना के बारे में मृतक के छोटे भाई राजेंद्र यादव ने बताया कि 5 मई को गोतिया के सिवराज यादव,देवराज यादव,धनराज यादव,मनराज यादव चंदेव यादव मेरे घर पर पहुंचे और कहा की ओझा गुनी करके तुम्हारा भाई कर्मदेव यादव हमारे भगिना को मौत के घाट उतार दिया है हम उसे नहीं छोड़ेंगे।इतना कहने के बाद सभी लोग मिलकर हमारे भाई कर्मदेव यादव को लाठी डंडे और लोहे के रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल कर्मदेव यादव को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने कर्मदेव यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था।रांची रिम्स में इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात कर्मदेव की मौत हो गई।वही मौत के बाद परिजन शव को लेकर मेदिनीनगर मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और इसकी जानकारी अस्पताल पुलिस चौकी को दिया।जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर शव का इंक्वेस्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा इस घटना के संबंध में छतरपुर थाना को आवेदन नहीं दिया गया है।