
Location: Meral
फोटो। स्कूल निदेशक धर्मेंद देव और उपस्थित अभिभावक
मेराल। बंका रोड स्थित एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में बुधवार को वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट निदेशक धर्मेंद्र देव द्वारा अभिभावकों की मौजूदगी में जारी किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को उत्तर पुस्तिका,प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया। बच्चों की प्रगति पर विचार विमर्श किया गया। धर्मेंद्र देव ने अभिभावकों से बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने,आवश्यक शिक्षण सामग्री को उपलब्ध कराने और बच्चों की प्रगति का मूल्यांकन करने का सुझाव दिया। साथ ही गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरटी ईबीपी एल कोटे से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभिभावकों को जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कुल 20 सीटें निःशुल्क शिक्षा के लिए आवंटित है नामांकन प्रक्रिया जारी है।क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि विद्यालय के छह किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले कोई भी इस योजना का लाभ लेकर बच्चों को वर्ग एक से आठ तक निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करा सकते है। इसके लिए आय, जाति,निवास, जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन करा सकते हैं।