
Location: Meral
मेराल। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बुधवार को मेराल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई, जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर में मालखाना, पुराना थाना भवन, जब्त वाहनों का स्थान, ओडी सिरिस्ता कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, हाजत तथा पुलिस पदाधिकारियों के बेडरूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकीदारों की ड्रेस कोड, नेम प्लेट तथा उनकी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत गिरफ्तारी पंजी, वारंट पंजी समेत विभिन्न पंजियों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई। कई पंजियों में सुधार की आवश्यकता पाई गई, जिसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
एसपी पांडे ने कहा कि थानों में पुलिस और आम लोगों के बीच मधुर संबंध बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पढ़े-लिखे चौकीदारों की योग्यता के अनुसार उन्हें उपयुक्त कार्य सौंपे जा रहे हैं, जिससे उनकी दक्षता का बेहतर उपयोग हो सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण पुलिस मैनुअल के अनुसार किया गया है। कई रिकॉर्ड अच्छे ढंग से संधारित मिले, जबकि कुछ में कमियां पाई गईं, जिनके सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ने कहा कि थाना ही पुलिस प्रशासन की नींव है, इसलिए जमीनी स्तर पर इसकी कार्यप्रणाली को दुरुस्त करना प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी चिरंजीवी मंडल, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णु कांत, एसआई रवि कुमार, दिनेश मुंडा, दीपक पासवान, अरविंद शाह, संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, एएसआई अखिलेश्वर सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, नीतीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल के जवान उपस्थित थे।