
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
इसमें मतदान केंद्र भवन परिवर्तन व मतदान केंद्र भवन के नाम में संशोधन पर विचार विमर्श किया गया। इसमें भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा 29 मतदान केंद्र भवन परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें खरौंधी प्रखंड का दो, केतार प्रखंड का एक, भवनाथपुर प्रखंड का छह, श्री बंशीधर नगर प्रखंड का 13, विशुनपुरा प्रखंड का तीन व रमना प्रखंड का चार मतदान केंद्र भवन परिवर्तन का प्रस्ताव शामिल है। जिला द्वारा 29 में मात्र चार मतदान केंद्र भवन परिवर्तन का प्रस्ताव पास किया गया। इसमें दो भवनाथपुर प्रखंड का व दो श्री बंशीधर नगर प्रखंड का मतदान केंद्र भवन शामिल है। साथ ही मतदान केंद्र संख्या 287 के नाम में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के द्वारा मतदान केंद्र भवन परिवर्तन के नियमित दिए गए निर्देश की प्रति सबको उपलब्ध कराई गई, साथ ही द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में विस्तार से बताया गया एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के पत्र की प्रति एवं प्रपत्र 9, 10, 11, 11क, व 11ख की प्रति उपलब्ध कराई गई। मौके पर श्री बंशीधर नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अदिति गुप्ता, भवनाथपुर के नंद जी राम, रमना के वासुदेव राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी केतार, भाजपा के मुकेश कुमार चौबे, अशोक सेठ, बहुजन समाज पार्टी के प्रमोद कुमार राम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमरनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे।