
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट लगने से प्रखंड के दिनादाग पंचायत निवासी सीताराम यादव के पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गई। हादसा बुधवार शाम करीब 6 बजे के करीब हुई है।जानकारी के अनुसार यह घटना है एमभीएस प्लांट की लापरवाही से हुई है।जब राजेंद्र यादव प्लांट के बड़े मशीन में तेल डालने गए थे।इसी दौरान यह हादसा हो गया।साथ ही लोगों ने आरोप लगाया है कि प्लांट सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर मजदूरों के जान को जोखिम में डालकर कार्य करने पर विवश किया है।मजदूर की मौत का जिम्मेवार प्लांट प्रबंधन हैं। वहीं लोगों ने प्लांट प्रबंधन से मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।