
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर थाना क्षेत्र के हलिवंता गांव के पास शुक्रवार देर शाम ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका गांव निवासी 50 वर्षीय उमेश यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।