Location: सगमा
बिलासपुर
एनएच–39 पर स्थित बिलासपुर बाजार में डेढ़ माह के भीतर दूसरी बार बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है।
करीब डेढ़ माह पहले गुड़ व्यापारी अरविंद गुप्ता की दुकान में ऊपर का टिन काटकर चोरों ने लगभग दो लाख रुपये की चोरी की थी। अब उसी तरह की घटना सीएसपी संचालक अमित कुमार मेहता की दुकान में घटित हुई है।
अमित मेहता ने बताया कि वे शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर, मकरी (सगमा प्रखंड) चले गए थे। रविवार को जब दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। ऊपर देखने पर पता चला कि टिन काटकर दुकान में प्रवेश किया गया है। काउंटर पर रखा लैपटॉप और सीएसपी संचालन के लिए रखे 40,000 रुपये चोरी हो चुके थे।
चोरों ने पास में स्थित उनके पिता की लोहे की दुकान का काउंटर तोड़कर भी लगभग 15,000 रुपये ले लिए।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बाजार के दुकानदारों में भारी दहशत है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।
मांग करने वालों में —
सुनील कुमार, ब्रजेश राय, बचनू जयसवाल, रणधीर जयसवाल, सैलेंद्र कुमार जयसवाल, उमेश चंद्रवंशी, योगेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. बिनोद कुमार, औषध प्रसाद गुप्ता, लाल बहादुर कुशवाहा, अरविंद कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं।
![]()












