
Location: पलामू
मेदिनीनगर।एटीएस डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह बुधवार को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कैदी वार्ड में भर्ती घायल जवान राकेश कुमार का उसकी स्थिति के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद डीएसपी प्रमोद कुमार अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार सिंह, पुलिस जवान विकास कुमार महेंद्र कुमार से मुलाकात कर घायल पुलिस जवान राकेश कुमार का बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि एटीएस डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की थी। इनके इनकाउंटर से अपराधी मारे गए थे।अकेले अपने दम पर प्रमोद कुमार ने अपराधियों का इनकाउंटर किया।आज झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का इनकाउंटर भी डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह ने ही किया।इनका 2006 में पहली ही पोस्टिंग नावाडीह थाना में हुवा था।उन्होंने कहा था कि मै जहां भी रहूंगा अपराधी मेरे नाम से थर थर कांपेंगे।अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुके प्रमोद कुमार सिंह ने अपने सेवा काल में अबतक कई बड़े अपराधियों को अपने बंदूक से मुक्ति दे दी है।