Location: सगमा
, सगमा,— पाँच दिनों के भीतर एक ही परिवार के दो सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिलासपुर बाजार निवासी एवं व्यवसायी सैलेंद्र कुमार जयसवाल उर्फ सैलू जयसवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) की बुधवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसी परिवार में मकरी गांव निवासी नागेंद्र कुमार जयसवाल (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मृत्यु भी कुछ दिन पूर्व हृदय गति रुकने से हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सैलेंद्र कुमार बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिंधमगंज कोन मोड़ के पास पूर्णिमा नामक यात्री बस की बुकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक झटका महसूस हुआ। परिजन तत्काल उन्हें बिलासपुर लाए तथा स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी ले जाने लगे, लेकिन दूधी पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही बिलासपुर बाजार स्थित उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
परिवार की इस दोहरी ट्रैजेडी से बिलासपुर, सगमा प्रखंड, बिंधमगंज बाजार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। सांत्वना देने वालों में प्रमुख रूप से बीरबल मुखिया, इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, डॉ. बिनोद कुमार, रामचंद्र साह, बिनोद गुप्ता, ब्रजेश कुमार राय, अरविंद कुमार गुप्ता, डब्लू जयसवाल, बबलू जयसवाल, लालबहादुर कुशवाहा, सोनू मौर्य, उदय कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, बिलासपुर मुखिया प्रतिनिधि राजू प्रसाद यादव, प्रमुख अजय शाह तथा बंसीधर नगर प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र पासवान शामिल हैं।
![]()











