Location: सगमा
सगमा, गढ़वा : जेएसएससी (CGL) क्वालीफाई कर आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र ऋषि राज श्रीवास्तव बने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सगमा प्रखंड का नाम किया रौशन सगमा प्रखंड के बीरबल गांव निवासी रमोद प्रसाद श्रीवास्तव के जेस्ट पुत्र ऋषि राज श्रीवास्तव नें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर अपने पिता के साथ-साथ माता सविता देवी अपने गांव में सेविका के पद पर कार्यरत है।
ऋषि राज अपने मां के आंगनबाड़ी सेविका जैसे छोटे पद पर रहकर अपने बेटा को बनाया है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,।
ऋषि राज श्रीवास्तव इसके पूर्व बीटेक करके निजी कंपनी मे इंजीनियर के पद पर सेवा दे चुके हैं मगर ऋषि राज ने बताया कि मुझे इंजीनियर बनने के बाद भी अपने आप को संतुष्टि नहीं मिल रहा था। जिस कारण उक्त नौकरी को छोड़कर माता-पिता के स्वरूप से अपने माता-पिता के सहयोग से रांची रहकर तैयारी करते रहे, जिसका नतीजा है कि आज मैं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति नस मस्तक हूं। इंजीनियर के नौकरी छोड़ने के बाद मेरे माता-पिता इस फैसले को वापस लेने का दबाव भी बनाया था, मगर मैं अपने माता-पिता को बार-बार आस्वस्थ करते रहा की मैं एक न एकदिन सरकार के प्रतिष्ठित पद पाकर ही रहूंगा। ऋषि राज की इस सफलता पर ग्रामीणों के साथ-साथ उनके माता-पिता के द्वारा मिठाई खिलाकर स्वागत किया, ऋषि राज की इस सफलता नें सुदूर गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है, की अपने पढ़ाई और लगन के आगे स्थान का कोई महत्व नहीं है, इस समय ऋषि राज के सफलता की चर्चा हर चौक -चौराहा पर सुनने को मिल रहा है।
![]()










