
गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, रोजगार, अतिक्रमण, और अनुकंपा आधारित नौकरी जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।
मुख्य मामलों की जानकारी:
- अतिक्रमण का मामला:
भवनाथपुर प्रखंड के मिथिलेश चौरसिया ने दुर्गा मंदिर प्रांगण पर नंद कुमार सेठ द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। - सिलिकोसिस मरीज की सहायता:
नगर उंटारी के जमुआ गांव के चंद्रदीप कुमार भारती ने सिलिकोसिस बीमारी के इलाज के लिए सरकारी सहायता राशि की मांग की। चंद्रदीप ने बताया कि क्रशर प्लांट में मजदूरी के दौरान फेफड़ों में धूल-मिट्टी जमा होने से वे गंभीर रूप से बीमार हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं। - पंचायत में वित्तीय गड़बड़ी:
नगर उंटारी प्रखंड के कोलझींकी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया द्वारा 15वें वित्त की राशि के दुरुपयोग की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मुखिया ने वार्ड सदस्यों से नियम विरुद्ध हस्ताक्षर करवा कर सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ राशि खर्च की। उपायुक्त ने इस मामले की जांच का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। - अनुकंपा पर नौकरी का अनुरोध:
सदर प्रखंड के पोटमा गांव की प्रमिला देवी ने अपने मृत पति पंचायत सेवक गणेश तिवारी के स्थान पर पुत्र सुमंत कुमार तिवारी को अनुकंपा आधारित नौकरी देने की मांग की।
कुल 15 शिकायतें दर्ज
जनता दरबार में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर फरियादी की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।