
Location: Garhwa
गढ़वा। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, रमना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए रवीश राज सिंह, अंचल अधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी रमना उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रोकड़ पंजी, कार्यालय स्थापना, पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का पदस्थापन, अग्रिम पंजी, सेवा पुस्तिका, उपस्थिति पंजी और अवकाश पंजी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
योजनाओं का किया गया रेंडम निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना और मुख्यमंत्री स्वराज योजना सहित अन्य योजनाओं की स्थिति का रेंडम निरीक्षण किया।
इसके अलावा अंचल कार्यालय में लंबित म्यूटेशन, जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्रों की समीक्षा कर सीओ को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित किया जाए।
जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश
निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रखंड और अंचल कर्मी अपने कार्यों में लापरवाही न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार्यालय परिसर में स्वच्छता, बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।