Location: Garhwa
समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों पर समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर पर समीक्षा किया। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं का ANC रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, सेक्स रेश्यो, मालन्यूट्रिशन, एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विशेष फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने शतप्रतिशत विद्यालयों में पेयजल, विद्युतीकरण, शौचालय, सुचारू रूप से पठन-पाठन, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने समेत अन्य जरूरी इंडिकेटर पर जोर देने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए माइक्रो इरिगेशन, डीप इरीगेशन, फसल बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने हाई वैल्यू क्रॉप्स यथा शिमला मिर्च समेत अन्य वैसे खेती जिससे कृषकों को अधिक से अधिक मुनाफा हो वैसे हाई वैल्यू क्रॉप्स का उत्पादन पर जोर देने का निर्देश दिया गया। आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव में भी नीति आयोग के तहत संचालित विभिन्न इंडिकेटर अंतर्गत कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की गई। उक्त प्रखंड में भी ANC रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, लो बर्थ वेट बेबी, डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन समेत अन्य विषयों पर जोर देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि लो परफॉर्मिंग इंडिकेटर पर फोकस कर कार्य करें। जिससे नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उक्त कार्य में सभी फेलो को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, आकांक्षी जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी/कर्मचारी व अन्य संबंधित उपस्थित थें।