
Location: Manjhiaon
मझिआंव: ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 10 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके लिए थाना में लिखित आवेदन दिए गए हैं। जुलूस पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश के तहत जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिसे सभी अखाड़ा समितियों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सभी समितियों को शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न कराने और निर्धारित समय के भीतर जुलूस समाप्त करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
ईद को लेकर मझिआंव, भुसुआ, जामा मस्जिद, जोगीवीर मस्जिद, सकरकोनी ईदगाह सहित अन्य स्थानों पर शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, राधा-कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे, नागेंद्र सिंह, मुखिया महताब अंसारी, पूर्व मुखिया अमरूदीन खां, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, धर्मपाल सिंह, इबरार खां, सदर मंसूर खान, अवधेश कुमार सोनी, विवेक सोनी, सुनील चौहान, अशोक यादव, पिंटू विश्वकर्मा सहित दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।