गढ़वा : सोनपुरवा मोहल्ला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गोंड, प्राचार्य प्रियंका कुमारी और शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रियंका कुमारी ने कहा, “खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन संभव होता है।” निदेशक चंदन कुमार गोंड ने कहा, “खेल प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना विकसित करता है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ करियर की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।”
आयोजित प्रतियोगिताएं:
प्रतियोगिता में स्वीट रेस, बैलून फोड़, बैक रेस, सुई-धागा रेस, फ्रॉग रेस, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, कराटे और बिस्किट रेस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।
पुरस्कार वितरण:
सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख विजेताओं में गुलाम सुभानी, इरफान आलम, काजल कुमारी, युवराज कुमार, खुशी कुमारी और शाहीन परवीन शामिल रहे।
आयोजन की सफलता:
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। खुशबू कुमारी, चंदा देवी, फरहा परवीन, नरेंद्र सिन्हा और सुरेश श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकों ने आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न किया।
यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलों के महत्व को रेखांकित करने में सफल रहा।