
Location: Garhwa


गढ़वा : आर.के. पब्लिक स्कूल, गढ़वा में शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए गेट-टु-गेदर सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय और विशिष्ट अतिथि डीएसपी यशोधरा मिस ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व निदेशक ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं ने सुंदर स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित सही दिशा-निर्देश देना और उनकी दुविधाओं का समाधान करना था। स्कूल के निदेशक ने कहा कि 10वीं और 12वीं, छात्रों के जीवन के अहम पड़ाव होते हैं, जहां करियर को लेकर कई सवाल और भ्रम होते हैं। इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए यह कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही करियर की दिशा तय करने का समय शुरू हो जाता है।
कैसे करें विषयों का चयन?
उन्होंने छात्रों को आत्मविश्लेषण करने की सलाह दी और कहा कि रुचि और योग्यता के अनुसार करियर का चयन करना जरूरी है। अगर कोई छात्र टेक्निकल फील्ड में जाना चाहता है तो साइंस स्ट्रीम में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) चुन सकता है। उन्होंने छात्रों को स्वयं का आत्म-मूल्यांकन करने और शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि एसपी दीपक पांडेय ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिए संसाधन से अधिक इच्छाशक्ति और मेहनत जरूरी है। उन्होंने अपने संघर्षों को साझा करते हुए बताया कि टाटा कंपनी में काम करते हुए भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने छात्रों से कहा कि असफलता से घबराने की बजाय उससे सीख लें और लगातार प्रयास करते रहें। उन्होंने यह भी अपील की कि माता-पिता या अभिभावकों को दोष देने की बजाय, अपनी रुचि और योग्यता के अनुरूप करियर चुनें।
विशिष्ट अतिथि डीएसपी यशोधरा मिस ने छात्रों को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के खतरों के प्रति सतर्क किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करें, फेक अकाउंट न बनाएं और न ही किसी भड़काऊ पोस्ट को साझा करें।
उन्होंने छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों का अधिक अध्ययन करने की सलाह दी। साथ ही, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अनावश्यक लिंक क्लिक न करने और संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसे सभी ने सराहा। विद्यालय के प्राचार्य संतोष पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों से मिले सम्मान के बाद छात्र-छात्राएं भावुक हो गए।
इस अवसर पर निखिल पांडेय, अनुप कुमार पांडेय, देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, विकास तिवारी, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, शहेला खान समेत स्कूल के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
