Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर थाना विगत तीन माह से कर्मी और आर्थिक संसाधनों के अभाव में खुद को पंगु दिखाई दे रहा है जिसके कारण थाना क्षेत्र के लगभग पचास हजार आबादी को सुरक्षा मानो भगवान भरोसे चल रहा है ।
जबकि अभी बर्षा प्रारंभ होने के बाद से ही जमीनी विवाद का मामला आम हो गया है जिसकी लेकर आए दिन थाना में लोग चक्र लगाते दिख रहे है ।साथ ही क्षेत्र में सड़क दुर्घटना ,छींट पुट लड़ाई झगडे की सिकायते भी आति रह रही है ऐसे में जी वर्तमान में पुलिस के पास जो कर्मी और संसाधन वह ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर प्रतीत हो रही है ।गनीमत मानिए की अभी मुस्लिम समाज के लोगों के पर्व में भी चार पुलिस अधिकारी दो हवलदार दो सिपाही और आठ होमगार्ड के जवानों ने मिलकर पूरी सुरक्षा वेवस्था को संभाल लिया ।
बताते चलें की लोक सभा चुनाव के दरम्यान भवनाथपुर थाना से कई पुलिस अधिकारी और जवानों का दूसरे जिला में अस्थानांतर किया गया था। चुनाव के बाद थाना में कुछ ही कर्मी को वापस किया गया गया ।तो दूसरी ओर थाना में कार्यरत सहायक पुलिस भी वर्तमान में अंदोल में है ।तो कुछ कर्मियो को श्रावणी मेला में भी कार्य पर भेजा गया है ।जिससे कई पुलिसिया कार्य के साथ साथ जनता की समस्याओं का भी समय पर निस्पादन नही हो पा रहा है। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के पूर्व से पश्चिम लगभग 23 किलोमीटर ,उतर से दक्षिण के दूरी लगभग 20 किलोमीटर है ।जिसमे कुल नव पंचायत के अंतर्गत लगभग पचास हजार की आबादी है । ऐसे में पुलिस को गस्ती के साथ साथ अन्य मिले सिकायतो का भी निपटारा समय पर करने के लिए पुलिस के पास मात्र दो कबाड़ा चारपहिया वाहन है जो कब कहां धोखा दे जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है । ऐसे में पुलिस के सामने कड़ी चुनौती है कार्य करना गनीमत है की अभी तक कोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी घटना नहीं घटी है । सूत्रो से जानकारी के अनुसार थाना में कुल नव एस आई के जगह मात्र सात कार्यरत है छह ए एस आई के जगह मात्र दो कार्यरत है जबकि सात आरक्षी के जगह मात्र चार वर्तमान में कार्यरत है ।