
Location: पलामू
मेदिनीनगर। आर्थिक तंगी में आकर बिना मां-बाप का बेटा चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी स्वर्गीय भागेश्वर उरांव का पुत्र विकाश कुमार उम्र 21 वर्ष शुक्रवार की सुबह आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में आकर चाकू से गला काट लिया। जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व छोटा भाई आकाश उरांव के द्वारा घायल विकास कुमार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बारे में घायल विकाश उरांव का छोटा भाई आकाश उरांव ने बताया कि विकास कई महीनो से बीमार चल रहा है।किसी तरह मजदूरी करके हम अपने भाई विकास उरांव का इलाज करवा रहे थे।कुछ दिन से मजदूरी नहीं करने के कारण हम अपने भाई के इलाज के लिए पैसा नहीं जुटा पा रहे थे।आकाश ने बताया कि मेरे माता-पिता भी नहीं है जिसके कारण हम लोगों का सहारा कोई नहीं है। इसी बीच शुक्रवार को मेरा भाई मानसिक तनाव में आकर चाकू से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस जवान महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना के बारे में जानकारी लिया।