आजसू गढ़वा प्रखंड समिति ने प्रखंड कार्यालय पर किया हल्ला बोल कार्यक्रम

Location: Garhwa

गढ़वा
आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी का निर्णय के आलोक में आज गढ़वा प्रखंड समिति के द्वारा गढ़वा प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम संपन्न हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार एवं संचालन जिला प्रवक्ता विकास कुमार ने किया। पार्टी की ओर से 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा गया। मुख्य मांग इस प्रकार है। जमीन दाखिल खारिज के आवेदनों का निष्पादन, पंजी टू में दर्ज जीरो प्लॉट पर आवश्यक कार्रवाई, अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता, मनरेगा योजनाओं को वर्षा से पूर्व पूरा कर मजदूरी भुगतान करने, गरीब छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनवा कर छात्रवृत्ति देने, किसानों को समय से खाद-बीज देने, प्रखंडों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में ग्रामीणों का कार्य जल्द करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारी के परिजनों व आश्रितों को प्राथमिकता देने, पेंशनधारियों को समय से पेंशन देने, कार्डधारियों को समुचित राशन देने, खराब पड़े चापाकलों को जल्द ठीक करना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि इस सरकार में मंत्री से लेकर संत्री तक पूरे झारखंड को लूट रहे हैं। जनता ट्कटकी निगाहें लगाकर सभी घटनाओं को देख रही है। गढ़वा ब्लॉक में एलपीसी और मोटेसन के नाम पर लाखों रुपए वसूली किए जा रहे हैं। केन्द्रीय सचिव उमाकांत तिवारी ने कहा कि जब सरकार का मुखिया ही चोर हो तो काम करने वाले पदाधिकारी चोर कैसे नहीं होंगे। चंपा देवी ने कहा कि गढ़वा प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है आज हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम चेतावनी देते हैं कि अपने कामों में पदाधिकारी बदलाव लाए सीधा जनता का काम करें। नहीं तो बाध्य होकर आजसू पार्टी इससे भी आंदोलन तेज करेगी। युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रविंद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने राज्य के युवा महिला बुजुर्ग विकलांग सभी व्यक्तियों को छलने का काम किया है। आने वाला 24 का विधानसभा में इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह, केंद्रीय सदस्य डॉक्टर इश्तियाक राजा, रंभा देवी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिता देवी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल पासवान, प्रधान सचिव रतन केसरी, शाहिद हसन जावेद खान अशोक सोनी, चंदन गोंड सविता देवी, कमला देवी, संगीता देवी, लालती कुंवर शहीद कई लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

बरवाहा गांव में सांप काटने से युवक की मौत, जमीन पर सोते वक्त हुआ हादसा

हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

आपसी रंजिश में महिला ने की आत्महत्या, तीन मासूमों के सामने फंदे से झूल गई मां

error: Content is protected !!