
Location: पलामू
मेदिनीनगर।मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दूसरे तल्ले पर रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।अस्पताल में तैनात कर्मियों ने बताया की इस अज्ञात व्यक्ति को कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल में कुछ दिन तक इलाज चलने के बाद रविवार की सुबह इसकी मौत हो गई।वही अज्ञात व्यक्ति के मौत की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू अस्पताल पहुंच कर अस्पताल के स्टाफ से अज्ञात व्यक्ति के मौत के बारे में जानकारी ली।