
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में हैदर नगर थाना प्रभारी दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि दिनांक-02.03.2025 को समय 18:10 बजे रघुनाथपुर टोला पंशा, थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू में अपना स्वयं का बयान अंकित करता हूँ कि आज दिनांक 02.03.2025 को समय 13:45 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में कई काण्डों में जेल गये अपराधकर्मी ग्राम-रघुनाथपुर के विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह अपने साथ एक देशी पिस्टल रखे हुये है तथा पिस्टल का भय दिखाकर लोगो को डरा-धमका रहा है। इस आशय का सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुये अपराधकर्मी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर अपराधकर्मी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के द्वारा अलमीरा में छिपाकर रखे गये 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल और अपने घर के पास सीमेंट वाला कुर्सी के पावा के पास छिपाकर रखे गये 7.65 एमएम का दो जिंदा गोली को जप्त किया गया है। इस संबंध में हैदरनगर थाना कांड सं0-16/2025, दिनांक-02.03.2025, धारा-132/223 (ए)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पकडे गये अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।