
Location: Meral
मेराल। मेराल पुलिस ने मंगलवार को अहले सुबह अवैध शराब लदा होंडा कार से 276 बोतल शराब के साथ दो व्यक्ति को कार सहित गिरफ्तार किया गया है । उक्त बातें मेराल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश के तरफ से एक काला रंग की कार महंगी शराब लेकर मेराल के रास्ते बिहार के ओर जा रहा है।मामले को लेकर छापामारी दल का गठन कर मेराल थाना के सामने एन एच 75 पर चेकिंग लगाया गया। उसी समय लगभग 4:00 बजे अहले सुबह काले रंग की होंडा कार जिसमें नेम प्लेट जेएच 01 एएन 4142 लिखा हुआ था। पुलिस को देखते हुए तेज गति से भागने लगी। जिसे छापामारी दल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। बरामद कार को जब जांच किया गया तो कार से अवैध शराब का बड़ा खेप पाया गया। जिसमें रेड लेबल लिखा हुआ 750 एम एल का बोतल 156 पीस, ब्लेंडर प्राइड लिखा हुआ 750 एम एल का बोतल 24 पीस, मैजिक मोमेंट लिखा हुआ 750 एम एल का बोतल 36 पीस, मैजिक मोमेंट बोडका ग्रीन लिखा हुआ बोतल 24 पीस, बकार्डी लेमन लिखा हुआ बोतल 36 पीस अवैध शराब बरामद किया गया है। इसके साथ गाड़ी में रखा हुआ अन्य दो दो नंबर प्लेट जिस पर DL 4 सी ए एन 3514 तथा BRO1be/ 6854 भी बरामद किया गया। जप्त शराब एवं कार के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति जिसमें जैकी कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पिता राम जी पासवान तथा कुंदन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अरुण पासवान दोनों साकिम वार्ड संख्या 6 टाउन थाना जिला अरवल बिहार के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जैकी कुमार पहले भी लूट कांड में जेल जा चुका है। गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया की इस कारोबार में वे लोग पहले से संलिप्त है। जिसमें एक व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला तथा दूसरा व्यक्ति अमित पुरोहित जो पटना में रहता है। उन्होंने बताया कि जप्त किया गया अवैध शराब का कीमत लगभग 5 लाख से अधिक का अनुमानित है। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार के अलावा , इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णु कांत,पुअनी संजय कुमार सिंह ,दीपक पासवान ,रवि कुमार, प्रेम प्रकाश पांडेय , एएसआई तिलेश्वर गंझू आरक्षी छठू मांझी हवलदार गिरिजा मोची ,चौकीदार अनिल राम शामिल थे।