
मेदिनीनगर (प्रतिनिधि): पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया, जिसमें एक महिला और एक बच्ची सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव की है, जहां दीनानाथ सिंह के 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार को गुरुवार की शाम सांप ने काट लिया। परिजनों ने तत्काल उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दूसरी घटना चैनपुर के झरिवा गांव की है, जहां अनीस अंसारी की 10 वर्षीय पुत्री रिजवाना खातून को भी जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
तीसरी घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र की है, जहां असलम अंसारी की 35 वर्षीय पत्नी हसरून बीवी को सांप ने काट लिया। प्रारंभिक इलाज के लिए उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार हसरून बीवी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सांप काटने की घटनाओं से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटी-स्नेक वेनम (सांप के ज़हर की दवा) उपलब्ध कराई जाए।