
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: अरुणाचल प्रदेश से आई केंद्रीय टीम ने गुरुवार को पंचायत नरही के सलसलादी गांव के हरिजन टोला और सिंघपुर गांव स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस टीम में डिप्टी डायरेक्टर (पंचायती राज) अकोन गत लिगु, राज्य समन्वयक गौतम दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना कुमारी तथा अंचल अधिकारी सह सीडीपीओ प्रभारी विकास कुमार सिंह शामिल थे।
टीम ने सलसलादी के हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 222 और सिंघपुर के केंद्र संख्या 224 पर पहुंचकर सेविकाओं तारा देवी और बबीता देवी से केंद्रों की प्रगति, निगरानी, आधारभूत संरचना, खाद्य विविधता और साफ-सफाई से जुड़ी जानकारियाँ लीं।
टीम के सदस्यों ने एएनएम द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य की समीक्षा भी की। साथ ही पोषण ट्रैकर में दर्ज लाभुकों के वजन और ऊंचाई की जांच कर उसे ट्रैकर से मिलान किया गया।
निरीक्षण के दौरान राणा तबस्सुम, गीता देवी, दीपा कुमारी समेत जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण और आंगनबाड़ी केंद्र पर आए बच्चे मौजूद रहे।