
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री बंशीधर मंदिर में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से अहले सुबह भगवान श्री कृष्ण के सहस्त्र नाम का अर्चन किया गया। तत्पश्चात हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। यह पूजा मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित चंद्रशेखर तिवारी, पंडित सत्यनारायण मिश्र, पंडित श्रीकेश पांडेय, पंडित शांति भूषण पांडेय, पंडित श्रीराम दुबे, डॉ शशिकांत शुक्ला आदि के द्वारा की गई।
मौके पर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, अधिवक्ता राजेश पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, सुरेश विश्वकर्मा, राजन प्रसाद, उत्कर्ष जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
इसी प्रकार, जासा गांव स्थित हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजन-अर्चन और 1100 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूजन-अर्चन विद्वान पंडित सुधांशु मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में सपत्नीक राजेश पांडेय थे।
मौके पर वीडी पांडेय, रविंद्र पांडेय, दिनेश पांडेय, रामचंद्र सेठ, कामेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय, विपुल पांडेय, उदय पांडेय, आकाश पांडेय, विजय सेठ, जितेंद्र सेठ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।