
भवनाथपुर। टाउनशिप स्थित अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत में भानु प्रताप शाही ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि समाज में बराबरी और इंसाफ की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
शाही ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हम बाबा साहेब के आदर्शों और सिद्धांतों को फिर से जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों के साथ मिलकर मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि समाज में मिठास फैलाने के साथ-साथ सभी वर्गों को समान अधिकार देना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के चेहरों पर उत्साह और सम्मान की भावना साफ झलक रही थी। यह आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया, जहां लोग बिना किसी भेदभाव के बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते नजर आए।
पूर्व विधायक शाही ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से डॉ. अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। ऐसे कार्यक्रम आम जनता को सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर अनिल चौबे, मधुलता कुमारी, सोना किशोर यादव, संजय यादव, रवि पाल, धनंजय साह, गणेश सिंह, अजय सोनी, राजेश गुप्ता, लालू ठाकुर, विमलेश यादव, सुनील सिंह, सुदर्शन सिंह, संतोष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।