Location: Manjhiaon
मझिआंव: बरडीहा थाना क्षेत्र के सरसतिया गांव में अमरूद तोड़ने के दौरान बिजली के करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र सिंटू यादव के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रविवार शाम करीब 4:00 बजे सिंटू अपने घर के पास अमरूद तोड़ रहा था। पेड़ के ऊपर से गुजरे नंगे तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया। परिजन उसे तुरंत रेफरल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, गढ़वा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।