
Location: Manjhiaon
मझिआंव: थाना क्षेत्र के पुरहे गांव निवासी और नामजद अभियुक्त संजय कुमार पासवान उर्फ सज्जन पासवान के घर पर मझिआंव पुलिस ने रविवार को ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाया। यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर की गई।
पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 150/2023 के तहत संजय कुमार पासवान, सुरेंद्र पासवान, रवि पासवान और प्रमिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला संजय कुमार पासवान के ससुराल में जच्चा-बच्चा की इलाज के दौरान हुई मौत से जुड़ा हुआ है।
नामजद अभियुक्त लंबे समय से फरार हैं, जिसके कारण कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त तय समय सीमा के भीतर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय के निर्देशानुसार आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।