Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर प्रखंड में अबुआ आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ी को लेकर भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने 8 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया।
पंसस चन्दन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता नहीं रहने के कारण योग्य एवं जरूरत मंद लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है, आवास का जियो टैग करने का काम सरकार द्वारा चुने गए स्वयं सेवक का है , लेकिन स्वयं सेवक से कार्य नहीं कराया जा रहा है। अबुआ आवास के प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन सभी पंचायत सचिवालय में दीवार लेखन कर नहीं कराने से ,उपरोक्त योजना में भ्रटाचार हावी है । जिसके चलते गरीब,गृह विहीन,दिव्यांग, आवास विहीन लोगों को अबुआ आवास का लाभ नहीं मिल रहा है।सभी पंचायतों में मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के जानकारी के बिना योजना का संचालन हो रहा है । उपरोक्त जनप्रतिनिधियों के जानकारी के बिना योजना का कार्य होने से मनरेगा में भ्रटाचार हावी है। मनरेगा से वर्ष 2018से अबतक बने पशु सेड,मिट्टी मोरम सड़क,कूप निर्माण योजना का सामग्री मद एवं मेठ,मिस्त्री का पैसा बकाया है। जिस से लाभुक परेशान हैं। राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन योजना के लाभूको का 5माह से पेंशन बकाया रहने से परेशानी हो रही है।पंसस चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसलिए में बाध्य होकर ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन पर बैठे है।यह अनशन मांगे पूरी होने तक चलते रहेगा। मौके पर मनोज पहाड़ीया,अरसली दक्षिणी पंसस शकील अहमद,सुरेश गुप्ता,दयानन्द यादव,ब्रह्मदेव चंद्रवंशी,वार्ड सदस्य मनोज बैठा, घनश्याम शुक्ला,दयानंद प्रजापति, महेंद्र बैठा,विनोद पासवान,सुरेश प्रजापति,उर्मिला देवी,सरिता देवी, रीना देवी, प्रभादेवी,लक्ष्मी देवी,गुड्डी देवी, प्रतिमा देवी सहित अन्य मौजूद थें।