
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना की पुलिस द्वारा लगातार दबिश के कारण अपराधी तेजा उर्फ विशाल ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।पिछले कई महीने से फरार चल रहा तेजा उर्फ विशाल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।उस पर शहर थाना में हत्या,छिनतई और आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने जैसे संगीन मामला दर्ज था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेजा का आपराधिक इतिहास रहा है। वह क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में थे।शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि बताया कि अपराधी तेजा उर्फ विशाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। फरारी के दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, जिससे गिरफ्तारी में देरी हो रही थी।इसी बीच वह पुलिस की दबिश से शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।इसके सरेंडर करने के पीछे टिओपी 2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह,मुकेश सिंह,राजेश चंद्रवंशी,अमित कुमार,मिथलेश कुमार,प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस के जवान जयंत कुमार का अहम भूमिका है।यदि इनके द्वारा अपराधी के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी अभियान नहीं चलाया जाता तो यह अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहता और कोर्ट में सरेंडर नहीं करता ना ही पुलिस की गिरफ्त में आता।